• ओमकारेश्वर बांध जलाशय पर 3000 करोड़ रुपए का निवेश होगा
  • यहां सूर्य की गर्मी से बनेगी 600 मेगा वाट बिजली
  • वर्ल्ड बैंक व अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की योजना को दी सहमति 2022 23 तक लगेगी सौर बिजली

मध्य प्रदेश : देश मैं अब मध्य प्रदेश को दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट बनाने का गौरव प्राप्त होने जाएगा पावर ग्रिड कॉरपरेशन कि इस योजना को विश्व बैंक ने और अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है रीवा में सबसे बड़ा सोलर प्लांट के बाद अब नर्मदा नदी पर ओमकारेश्वर बांध पर सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है इसी माह शुरू होगा लाइनों का सर्वे और प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी जाएंगे बताया नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने

यह केंद्र 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा सह परियोजना बांध के बैंक वाटर क्षेत्र में आकर लगेगी इसके लिए 2000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा की जाएगी पैनल पानी की सतह पर ही तय करेंगे जल स्तर ऊपर नीचे होने पर स्वता ही संयोजक व संतुलित होते रहेंगे इन पर तेज लहरों का बाढ़ का प्रभाव कदापि नहीं होगा यहां पनबिजली परियोजनाओं में ओमकारेश्वर बांध से 520 मेगा वाट बिजली की क्षमता और बढ़ जाएगी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा  2027 तक एमपी में सौर ऊर्जा की क्षमता 20 हजार मेगावॉट कर ली जाएगी. चंबल में एक जमाने में डकैत घूमा करते थे. अब उस जमीन का उपयोग सोलर प्लांट के लिए भी होगा. इस पर काम किया जा रहा है. वहां भी सोलर प्लांट लगाएंगे

Share.