*थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा शातिर 04 शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 08 मोटरसाइकिलें व 01 अदद अवैध देशी तमंचा व 01अदद जिन्दा कारतूस बरामद।*

थानाध्यक्ष श्रीरामपुर मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर मां हदहदवा भवानी मंदिर के पास से 02 मोटरसाइकिल सवार 03 अभियुक्तों क्रमशः 01. निकित शाह पुत्र स्वामीनाथ शाह साकिन बाघा छापर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, 02.आवेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र दुर्गा सिंह साकिन बाघा छापर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, 03.विजय शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा साकिन मुजाहिदपुर थाना मुफस्सिल ओपी धनौती जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विजय शर्मा उपरोक्त के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिल होन्डा स्पलेन्डर प्रो के सम्बन्ध में निकित शाह व आवेश कुमार उर्फ छोटू द्वारा बताया गया कि पिछले साल फरवरी महीने में सिसवनिया में लगे मेले से चोरी किया गया था। मोटरसाइकिल हीरो गैलेमर के सम्बन्ध में अभियुक्त विजय शर्मा द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल थाना जीबी नगर तरवारा जनपद सिवान (बिहार) से चोरी किया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त निकित उपरोक्त के घर के घोटे में छिपाकर रखी एक काले नीले रंग की हीरो स्पेलेन्डर प्लस सही नं0 UP.52.AW.5080 बरामद किया गया । जिसकी जांच से थाना श्रीरामपुर में मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379 भादंसं पंजीकृत होना पाया गया। अभियुक्त विजय उपरोक्त की निशानदेही पर ग्राम सिरसिया बाबू से इनके एक और साथी साहिल पुत्र शकील हासमी को गिरफ्तार किया गया, जहाँ से 02 मोटरसाइकिल अपाची व हीरो पैशन प्रो बरामद किया गया। अभियुक्त विजय उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास छिपाकर रखी 03 मोटरसाइकिलों दो काले रंग की हीरो स्पेन्डर प्लस व एक काले रंग की एच.एफ. डिलक्स को बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद 08 चोरी की मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

01. निकित शाह पुत्र स्वामीनाथ शाह साकिन बाघा छापर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया,

02.आवेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र दुर्गा सिंह साकिन बाघा छापर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया,

03.विजय शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा साकिन मुजाहिदपुर थाना मुफस्सिल ओपी धनौती जनपद सिवान (बिहार)

04. साहिल पुत्र शकील हासमी निवासी ग्राम सिरसिया बाबू थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

 

*बरामदगी का विवरणः-*

01.चोरी की कुल 08 अदद मोटरसाइकिलें।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*

01.उ0नि0 अनिल कुमार थानाध्यक्ष श्रीरामपुर देवरिया,

02.उ0नि0 राधेश्याम चौधरी थाना श्रीरामपुर, देवरिया

03.मु0आ0 मनीष राय थाना श्रीरामपुर, देवरिया

04.मु0आ0 सुबाष सिंह थाना श्रीरामपुर, देवरिया

05.आ0 अरविन्द कुशवाहा थाना श्रीरामपुर, देवरिया

06.मु0आ0 मुकेश कुमार थाना श्रीरामपुर, देवरिया

07.आ0 शिवेन्द्र चौधरी थाना श्रीरामपुर, देवरिया

08.आ0 नरसिंह यादव थाना श्रीरामपुर, देवरिया

09.आ0 मनीष कुशवाहा थाना श्रीरामपुर, देवरिया

10.आ0 इन्द्रजीत वर्मा थाना श्रीरामपुर, देवरिया

 

 

 

*अभियुक्त विजय शर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 247/2020 धारा 394,41,411,506 भादंसं थाना खामपार जनपद देवरिया

2. मु0अ0सं0 265/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खामपार जनपद देवरिया

3. मु0अ0सं0 39/2021 धारा 323,392,506,511 भादंसं थाना खामपार जनपद देवरिया

4. मु0अ0सं0 69/2023 धारा 379,411,420,467,468,471,473 भादंसं थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

5. मु0अ0सं0 70/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

6. मु0अ0सं0 67/2023 धारा 379,411 भादंसं थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

 

*अभियुक्त विजय शर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 237/2021 धारा 41,411 भादंसं थाना बनकटा जनपद देवरिया

2. मु0अ0सं0 69/23 धारा 379,411,420,467,468,471,473 भादंसं थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

Share.