ग्राम लावन में 25वां नवरात्रि महोत्सव पर पंचमी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, भक्ति और उत्साह से गूंजा गांव

🙏 श्रद्धालुओं ने मां से सुख-समृद्धि की कामना की साथ ही  नव युवक श्रद्धा दान समिति का विशेष योगदान

■ 25वें नवरात्रि महोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब जय माता दी के जयकारों से गूंजा ग्राम लावन
👧 नन्हीं बच्चियों ने धारण किए देवी स्वरूप

“जहाँ आस्था हो, वहाँ भक्ति का सागर उमड़ पड़ता है। ऐसा ही नज़ारा इस बार ग्राम लावन में देखने को मिला, जब बड़ी माता मंदिर पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव के 25वें वर्ष ने पूरे गांव को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।”

मोठ/लावन। मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम लावन स्थित बड़ी माता मंदिर पर इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव का 25वां वर्ष बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे नौ दिनों तक मंदिर परिसर और गांव का माहौल माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा। ग्रामवासी और श्रद्धालु दिन-रात भक्ति में डूबे रहे।

ग्राम लावन का नवरात्रि महोत्सव पिछले पच्चीस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है। इस बार इसे खास बनाने के लिए ग्रामवासियों ने विशेष तैयारियां कीं। मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। हर घर में उल्लास और भक्ति का वातावरण बना रहा।

महोत्सव की सबसे खास कड़ी पंचमी की झांकी रही। इसमें नन्हीं बच्चियों ने माता रानी के विभिन्न स्वरूप – दुर्गा, काली, सरस्वती और लक्ष्मी – धारण कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। झांकी के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़े और भावविभोर होकर माता रानी के जयकारे लगाते रहे।

ग्रामवासी ही नहीं, बल्कि आसपास के कस्बों और गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख-समृद्धि, शांति और मंगलमय जीवन की कामना की।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में नव युवक श्रद्धा दान समिति, लावन का योगदान सराहनीय रहा। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सजावट, सुरक्षा, झांकी और भंडारे की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

दिनेश शर्मा, ब्रजबिहारी महाराज, रामू महाराज, अनुराग दांगी, बलबीर दांगी, नीरज दांगी, प्रदीप जैन, रिंकू सविता, महेंद्र झा, विनय साहू, अनिल मेजर, जीतू, सुनील, नंदकिशोर, अरविंद दांगी, रिंकू परिहार, छोटू पांचाल, जितेंद्र वर्मा, अवनीश शर्मा, धीरेंद्र बादल, आयुष पंडित, टिंकू प्रजापति, अंकू गुर्जर और कुंवरलाल कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

भजन-कीर्तन, देवी आराधना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। ‘जय माता दी’ के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। समापन अवसर पर सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जय माता रानी 🚩
📌 फोकस न्यूज 24×7 के लिए संवाददाता विवेक तिवारी की रिपोर्ट पूंछ से

 

Share.