पुलिस अधीक्षक ने कोच कोतवाली मे सर्किल कोच का किया उवार
■ चार थानो के थानाध्यक्षो सहित सभी विवेचको को वारी वारी से परखा
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने कोच कोतवाली मे कोच सर्किल के थानो का उवार किया जिसमे सभी थानो के थानाध्यक्षो व उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टरो से क्रमश: विवेचनाओ की जानकारी ली और उनके कार्यो को परखा।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक डा देवेन्द्र पचौरी, कोतवाल कोच अरण राय , इंस्पेक्टर कैलिया राजीव बैस, नदीगांव थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी, एट इंस्पेक्टर विमल कुमार सहित सभी चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।
उवार के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने क्या कुछ कहा आईये आपको सुनाते है





