ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की  समीक्षा बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ 

Focusnews24x7.com

■■■■■■■■■■■■■■■

संगठन को और सक्रिय व सशक्त बनाने के लिए दिये आवश्यक निर्देश  व सुझाव ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रदेश का एकमात्र पत्रकारों का सच्चा हितैषी और संरक्षक बताया :- प्रदेश अध्यक्ष ने

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

आज जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक/ समीक्षा बैठक 

  • प्रदेश अध्यक्ष मा .सौरभ कुमार जी ,
  • प्रदेश महामंत्री ( संगठन) श्री महेंद्र नाथ सिंह,
  • प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन विरेन्द्र सिंह,
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री छोटेलाल चौधरी ,
  • विंध्याचल मण्डल के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी
  • ,मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र मिश्र
की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने

  • तहसील अध्यक्ष के पी गुप्त ,
  • विनोद सिंह ,
  • विजय कुमार सिंह ,
  • मणीन्द्र नारायण सिंह ,
  • तहसील मंत्री सुरेश पांडेय जी

से सम्बंधित तहसीलों में होने वाली बैठकों ,कार्यक्रमों,सदस्य संख्या आदि की जानकारी ली

साथ ही संगठन को और सक्रिय व सशक्त बनाने के लिए आवश्यक निर्देश ,सुझाव दिया और जिला संगठन की सराहना करते हुए कहा कि देवरिया को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है ।

जिसकी घोषणा व प्रमाण पत्र कल प्रदेश अधिवेशन में दिया गया ।

अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष जी ने ग्रापए को प्रदेश का एकमात्र पत्रकारों का सच्चा हितैषी और संरक्षक बताते हुए सबसे परिवार की भांति आपस मिलजुल कर ,आपसी सहयोग से संगठन को और सक्रिय व सशक्त बनाने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जी समेत सभी अतिथिओं को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

जिले की कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारियों,की उपस्थिति,कार्यवाही पंजिका पर अनुमोदन हस्ताक्षर पाने का गौरव संगठन को मिला है ।

अध्यक्ष ने कहा यह उपलब्धि आपके सहयोग ,सक्रियता ,समर्पण,निष्ठा का प्रतिफल है ।इसके लिये मैं जिले ,तहसील के सभी पदाधिकारियों,सदस्य साथियों को धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर तहसील के साथियों के विशेष सहयोग की सभी ने प्रशंसा किया है ।

Share.