जालौन। लगभग 10 दिन पूर्व छिरिया सलेमपुर के पास प्राइवेट शिक्षक का शव मिला था। शिक्षक की हत्या की गई थी। पिता ने 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस दो लोगों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। शेष दो लोगों को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में 4 अप्रैल की सुबह चंद्रशेखर रामभरोसे तिवारी महाविद्यालय के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसकी पहचान प्राइवेट शिक्षक निजाम उर्फ आशू खान निवासी दिरावटी थाना कोंच के रूप मंे हुई थी। उक्त मामले में मृतक के पिता नबी मोहम्मद ने राजा बेटा, रावसाहब व रामू निवासीगण गुलाबपुरा एवं सत्यम निवासी खकसीस थाना रेंढ़र के खिलाफ बेटे के साथ मारपीट करने एवं उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में पुलिस राजाबेटा व राव साहब निवासी गुलाबपुरा को पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शुक्रवार की सुबह कोतवाल कुलदीप तिवारी को सूचना मिली कि उक्त मामले के दो अन्य आरोपी रामू निवासी गुलाबपुरा एवं सत्यम निवासी खकसीस कहीं बाहर भागने की फिराक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल कुलदीप तिवारी, अतिरिक्त इंस्पेक्टर दिनेश कुरील, एसएसआई आनंद सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां से कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।