जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में साँख्यिकी दिवस का कार्यक्रम आयोजित

देवरिया जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय जनपद देवरिया में आज साँख्यिकी दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी(बी) मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। वर्ष 2023 में सॉख्यिकी दिवस का विषय वस्तु “राष्ट्रीय इण्टीकेटर के साथ राज्य इण्टीकेटर में सतत् विकास के लक्ष्य का अध्ययन” है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (बी) मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के महान् सांख्यिकीविद् और वैज्ञानिक प्रो० प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस का जन्म कोलकाता में 29 जून 1893 में हुआ था। प्रो0 महालनोबिस ने सांख्यिकी में नव प्रयोग कर सूत्रों को अत्यन्त सरल बनाया एवं व्यवहारिक रूप में प्रयोग किया। सतत् विकास में गरीबी, भुखमरी पर्यावरण, शिक्षा आदि का विकास किया जाना है।
डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि अर्थ एवं संख्या विभाग के महत्वपूर्ण कार्यो में प्रो० महालनोबिस के सिद्धान्तों / सूत्रों का प्रयोग राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक इत्यादि में किया जाता है। कार्यक्रम को राजेश कुमार, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी एवं राहुल शंकर राय अपर सॉख्यिकीय अधिकारी ने सम्बोधित किया ।
उक्त कार्यक्रम में संतोष कुमार यादव, वरिष्ठ सहायक, अश्वनी बरिष्ठ सहायक (जी०सी०), राजेश जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, अनीश कुमार खरवार उपस्थित रहे।

Share.