*खाद्य सचल दल ने अभियान चलाकर दुकानों का किया निरीक्षण*

*देवरिया सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड 2 विनय कुमार सहाय ने बताया है कि बरसात एवं सावन के पवित्र मास के मौसम में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के खाद्य सचल दल द्वारा शहर के बस स्टैंड के सामने संचालित हो रही समस्त मिठाई ,चाट एवं किराने की दुकानों का अभियान चलाते हुए निरीक्षण किया गया।
इस दौरान दूषित एवं मानव उपभोग हेतु उचित न पाए जाने पर 12 किलोग्राम मिठाइयों को नष्ट कराया गया और गंदगी पाए जाने पर एक विक्रेता के पंजीकरण को निलंबित किया गया l एक मिठाई विक्रेता के यहां से छेना मिठाई का सैंपल एकत्रित करते हुए कुल 4 सुधार सूचना नोटिस जारी किए गए l
ऋषभ गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता, मिठाई की दुकान, चंदन गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता, मिठाई की दुकान, संजीव कुमार पुत्र मोहन लाल, मिठाई की दुकान, जगदीश बरनवाल पुत्र राम बरनवाल, किराने की दुकान, रंजन कुमार मद्धेशिया बेकरी की दुकान, विशाल भोजनालय, सुरेश चौरसिया पुत्र राम चौरसिया, किराने की दुकान, सोहनलाल पुत्र राम जी मिठाई की दुकान, जय बजरंगबली छोला भटूरा , रविंद्र सोनकर पुत्र नेंबू लाल मिठाई की दुकान, सीताराम पुत्र भगवती मिठाई की दुकान सहित कुल 11 निरीक्षण किए गए, जिसमें चार विक्रेताओं के खाद्य परिसर मे गंदगी पाए जाने पर इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की जा रही है एवं सीताराम पुत्र भगवती के यहां दूषित मिठाइयों को पाए जाने पर कुल 12 किलोग्राम रसगुल्ला एवं छेना नष्ट कराया गया तथा इनका पंजीकरण निलंबित किया गया। रविंद्र सोनकर पुत्र नेंबू लाल के यहां छेने की मिठाई में अपमिश्रण के संदेह पर *छेना मिठाई* का नमूना एकत्रित कर प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजा गया।कार्यवाही से समस्त विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही ,यह अभियान पुनः रेलवे स्टेशन देवरिया के आस पास चलाया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संदीप कुमार श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सहायक राम भरत उपस्थित रहे।
*

Share.