मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग करेगा – ब्राह्मण समाज 

गोवंश रक्षक बृजेश पाठक उर्फ सतोले महाराज के खिलाफ रचा गया राजनीतिक षडयंत्र । 

ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग राजनीतिक व आपसी मतभेद के तहत झूठी या Fake FIR लिखवा देते है लेकिन झूठी FIR के खिलाफ कुछ ऐसे तरीके होते है जिनसे बचा जा सकता है।

भारतीय संविधान मे धारा 482 CrPC ऐसा ही एक कानून है

जिसके उपयोग करने से बेकार की परेशानियो से बचा जा सकता है।

इस धारा के तहत वकील की सहायता से एप्लीकेशन को हाईकोर्ट मे लगाया जाता है झूठी FIR के खिलाफ प्रश्न किया जा सकता है

कोर्ट को लगता है वह आपके प्रमाणपत्रों के आधार पर आपके पक्ष में आदेश दे सकती है।
ये तो है कानूनी प्रकिया ।

पर ऐसा क्यो न हो ??? झूठी  FIR वालो के खिलाफ भी  कानून सख्ती करे।

पर यह झूठा छेडछाड का फर्जीबाडा कर मुकादम लिखाना भी उतना ही संगीन अपराध की श्रेणी मे आता हैऔर झूठा मुकादम लिखाये जाने वाले पर भी कमर कसनी जरूरी है।
इसी क्रम मे आज चिरगांव मे हिन्दूजन व ब्राह्मण सभा की बैठक आहूत की गयी ।

जिसमे विशेष चंद पाठक ने हुंकार भरते हुये कहा आज मऊरानीपुर के अपने ब्राह्मण समाज के व ब्राह्मण समाज के लिये काम करने वाले और गोवंश की रक्षा करने वाले बृजेश पाठक उर्फ सतोले महाराज के खिलाफ जो राजनीतिक षडयंत्र के तहत दूसरे जनपद मे जानबूझ कर कार्यवाही की गयी है जोकि निंदनीय है यह मुकद्दमा अवैध व निराधार है ।

जिसमे उन्हे तलब किया गया है जोकि गलत है वही सतीश चंद शर्मा ने शासन से अनुरोध करते हुये कहा कि

हमारी समाज के लोग का प्रयास रहेगा कि इस

मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग करेगे।

साथ मे माननीय जिलाधिकारी महोदय व अन्य अधिकारीगण के समक्ष ज्ञापन भी प्रस्तुत करेगे।
जिससे उनको निष्पक्ष रूप से न्याय मिल सके।
और भविष्य में ऐसी गलत कार्रवाई करने की कोई कोशिश भी ना कर सके।
इसी तरीके से आए हुए अन्य साथी गणों ने भी उन पर लगाए गए फर्जी मुकदमे को प्रशासन द्वारा अति शीघ्र वापस लेने और उन्हें उचित न्याय देने के लिए अवश्य ही क्षेत्र के ब्राह्मण एक जुट होकर ज्ञापन देंगा।

इस प्रकार राजनीतिक तौर पर गलत तरीके से कार्रवाई कराना पूर्णता अनुचित है

बद्री प्रसाद समाधिया मैं यह कहूंगा कि जिन लोगों ने फर्जी मुकदमा लिखाया है उनके ऊपर भी 420 के तहत कार्रवाई भी करनी चाहिए।
झूठा मुकादमा लिखाये जाने जाने के विरोध मे चिरगांव मे विशाल सभा आयोजन हुआ। जिसमे देवेंद्र निपसैया, सिंपल महाराज,उमेश तिवारी , हर्ष दुबे, ऋषि पुजारी, मनीष दुबे ,अनुपम तिवारी ,प्रसून पचौरी ,अतुल तिवारी,राजू पाठक, अशोक बादल, शशिकांत तिवारी , राजू दीवान ,बबलू समाधिया बबलू पाठक पंकज पाठक ,शशीकांत तिवारी ,मनोज तिवारी ,नितिन दिक्षित ,संजय दुबे अवधेश चतुर्वेदी आकाश राणा ,राहुल समाधिया ,अनुपम समाधिया, निखिल द्विवेदी ,किशन तिवारी, पप्पन तिवारी, राजेंद्र शर्मा, राजेश महाराज ,विजय कुशवाहा, कालका कुशवाहा ,मुकेश कुशवाहा ,सतीश चंद शर्मा ,बद्री प्रसाद समाधिया ,विशेष चंद्र पाठक आदि क्षेत्रीय लोग सम्मिलित रहे।

Share.