कल ब्राह्मण समाज झूठे मुकद्दमे के विरोध मे

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को माननीय जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से देगा ज्ञापन ।

■ *उच्च स्तरीय जाँच कराई जाने की मांग*

■ *मऊरानीपुर में गौ सेवक ब्रजेश पाठक के खिलाफ राजनीति द्वेष के चलते झूठे आरोप को खारिज करने की उठी मांग।*

■*जिसमे बीजेपी सरकार व विश्व हिंदू परिषद को बदनाम किया करने की शाजिश की गयी है*

आज तिवारी जी के बाड़े में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे जी की अध्यक्षता में एक सर्व समाज की बैठक हुई।

जिसमे मऊरानीपुर में गौ सेवक ब्रजेश पाठक, विजय गुप्ता समाज सेवी पूर्व पार्षद, कनाहिया लाल कुशवाहा कुशवाहा समाज अध्यक्ष, के खिलाफ राजनीति द्वेष , जो झूठे इल्जाम लगाए गए हैं बह राजनेतिक रजिश के तहत लगाए गए हैं जिसमे बीजेपी सरकार ब विश्व हिंदू परिषद को बदनाम किया गया है हम सभी सर्व समाज के लोग श्री मान जिला अधिकारी से मांग करते हैं ।
इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये।

इस मीटिंग में मादुसूधन शिवहरे, श्री प्रकाश खंताल पूर्व उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, हेमंतbसाई मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, राजू पाठक वरिष्ठ नेता बीजेपी, पंडित अशोक बादल पंडित , पूर्व पार्षद मनोज तिवारी, विजय श्रीवास्तव एडवोकेट, शैलेंद्र शर्मा , अंचल नगरिया विश्व हिंदू परिषद , रूपराज दाऊ प्रखंड अध्यक्ष, दीपू यादव व्यापार मण्डल, ई अतुल तिवारी, आकाश सोनी, विनय दुबे, के के गुप्ता, रवि शर्मा, अनुराग तिवारी विश्व हिंदू परिषद, काजू घड़ी वाले, पुस्पेंद्र खर्द, संजय दुबे, बाराती लाल कुशवाहा, मुनीम महाराज मीडिया प्रभारी भाजपा, पिरसून पचौरी, अमरीश मिश्रा, अनुभव तिवारी, टिंकू सविता, सुनील बर्मा, संदीप रेजा पत्रकार, दिनेश तिवारी, रवि खरया, बैठक का समापन अनुराग तिवारी उर्फ मोंटी ने किया।

🚩 *चलो झाँसी चलो* 🚩

 *गौ सेवक ब्रजेश पाठक, उर्फ़ (कतौली महाराज)* सहित अन्य समाज सेवियों पे हुये झूठे मुकद्दमे के विरोध मे माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने हेतु

दिन👉 बुधबार
समय👉 दोपहर 11:00 बजे
स्थान👉 जिलाधिकारी कार्यालय झाँसी

पं. ऋषिकेश रावत जिलाध्यक्ष
*राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ झाँसी* ने सभी ब्रह्मण संगठनों एवं बिप्र बन्धुओ से निवेदन किया कि
बिप्र समाज की शान माने जाने वाले हम सब के प्रिय पं. ब्रजेश पाठक कतौली महाराज सहित समाज सेवा करने वालो पे हुये झूठे मुकद्दमे के विरोध मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को माननीय जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जाँच कराई जाये ताकि भविष्य मे भी बिप्र समाज को ऐसे झूठे मुक़ददमो एवं उत्पीड़न से बचाया जा सके ।

Share.