देवरिया,भाटपार रानी नगर के सेंट जोसेफ स्कूल जो सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित है इस स्कूल में आराध्या सिंह बघेल पुत्री अनुराग सिंह बघेल कक्षा तीन में पढ़ती थी। 12 तारीख को आराध्या सिंह जो कक्षा तीन की छात्रा है स्कूल परिवार के शिक्षक द्वारा परीक्षा के समय उसे मारा पीटा गया एवं आराध्या सिंह को कड़ी धूप में खुले प्रांगण में बैठ कर परीक्षा देने की कॉपी दी गई ।परीक्षा देने के बाद जब आराध्या सिंह अपने घर गई तो सारी घटना अपनी मां को बताया मां ने पिता अनुराग सिंह बघेल को उनके मोबाइल पर सूचना दी की बच्ची के साथ स्कूल परिवार के शिक्षकों द्वारा मारा पिटा गया एवं प्रताड़ित किया गया है। जिस पर पिता ने अपने मोबाइल फोन से विद्यालय प्रबंधक को फोन किया और पूछा कि किस कारण मेरी बेटी को मारा पिटा गया एवं प्रताड़ित किया गया है। उन्होंने बताया कि मैं इस समय घर पर नहीं हूं इस वक्त में भूटान आया हुआ हूं कारण बताएं उस पर प्रबंधक द्वारा कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाये। अनुराग सिंह बघेल जब घर लौटे तो बेटी आराध्या सिंह उन्हें पड़कर रोने लगी और सारी बातें अपने पिता को बताई पिता अनुराग सिंह बघेल ने इसकी लिखित शिकायत तहसील समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी अधिकारी भाटपार रानी, नवागत मुख्य विकास अधिकारी  प्रत्यूष पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ,तहसीलदार  भाटपार रानी चंद्रशेखर वर्मा को पत्र देकर न्याय की मांग की है

Share.