तीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक व विद्यालयों से एमडीएम के पांच नमूने संग्रहित किए।

देवरिया  सहायक आयुक्त (खाद्य)II खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विनय कुमार सहाय ने बताया है कि आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पूर्व के निर्देशों के क्रम में आज का सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने तीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक व विद्यालयों से एमडीएम के पांच नमूने संग्रहित किए जिनमें पके चावल दाल के दो-दो नमूने तथा कढ़ी का एक नमूना लिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केदो से गेहूं के दलिया के दो नमूने संग्रहित किए गए।
खाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एमडीएम नमूना लिए जाने के बाद संबंधित विद्यालय में बच्चों को खान-पान की आदतों एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित सामान्य जानकारी दी गई।

Share.