डीएम ने सदर तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लिया डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का जायजा

■डिजिटल क्रॉप सर्वे में न बरते लापरवाही:डीएम

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सदर तहसील के ग्राम पंचायत डुमरी, रघवापुर, देवरिया मीर, चक सराय बदलदास, अमरी झंगा, भगवानपुर एवं पुरुषोत्तमपुर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने लेखपाल एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसके अंतर्गत लेखपाल एवं रोजगार सहायकों द्वारा एग्री स्टैक मोबाइल एप के माध्यम से प्रत्येक खेत से जुड़ा आंकड़ा मौके पर जाकर एकत्र किया जा रहा है। एप के माध्यम से बोयी गई फसल और रकबे की सटीक जानकारी दर्ज होगी। बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, आगजनी जैसे आपदाओं के समय फसलों को होने वाली क्षति का सटीक आंकलन कर उचित मुआवजा देने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन करने से मुक्ति मिल जाएगी, जिसका त्वरित लाभ किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में होगा। जिलाधिकारी ने सर्वे में लगे कार्मिकों का उत्साहवर्धन कर उन्हें निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। सर्वे कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

Share.