6 दिनों पूर्व जला ट्रांसफार्मर,अंधेरे में ग्रामीण

■बनकटा ब्लाक के जमनटोला गांव का मामला

■कई दिनों से है ग्रामीण अंधेरे में

प्रतापपुर,(देवरिया)।बनकटा ब्लाक के जमनटोला गांव के उत्तर मुहल्ला में स्थापित ट्रांसफार्मर 6 दिनों पूर्व जल गया।तभी से वहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हरेराम चौराहा-मिश्रौली मार्ग पर जमनटोला उत्तर मुहल्ला में सड़क के किनारे 10 केबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है।

जबकि यहां कनेक्शनधारियों की संख्या तकरीबन चार दर्जन है।ओवर लोडिंग के चलते यह ट्रांसफार्मर अक्सर जलता रहता है।ग्रामीणों का कहना है कि 2 अक्टूबर 2023 की रात यह ट्रांसफार्मर जल गया।यहां के ग्रामीणों ने विभाग में ऑन लाइन शिकायत करते हुए टेलीफोन द्वारा भी सूचना दी।बावजूद इसके अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है।

इसके चलते इससे बिजली जलाने वाले ग्रामीण मोमबतियां जलाकर रहने को मजबूर हैं।

वहीं रात में पढ़ाई करने वाले छात्र भी परेशान हैं।सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को मोबाइल चार्जिंग की है।

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ अली अंसारी के नेतृत्व में जले हुए ट्रांसफार्मर के नीचे प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र नहीं बदला गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

Share.