नवदुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

पूंछ। ग्राम पूंछ में सातवे दिन श्री बड़ी माता मंदिर प्रांगण में शारदीय नवदुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा मां की उपासना के प्रतीक नौ दिवसीय पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पंडाल एवं मंदिरों में आदिशक्ति जगत जननी माँ विराजमान है जिससे सम्पूर्ण ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना है। भक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के जयकारों से पूरा गाँव गुंजयमान हो रहा है पूजा अर्चना एवं आरती के समय भारी संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दरबार में उमड़ रहे है। गाँव के श्री सिंह वाहिनी मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है और जयकारे गूंजने लगते हैं। दर्शन पूजा, पाठ,आराधना का सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहता है, वहीं गाँव में सुबह एवं शाम को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। अन्नू महाराज के द्वारा पाठ करवाया जा रहा है। और मां भगवती की आरती अम्बिका तिवारी पुजारी ने की। वही कस्बा में ‌सिंह भवानी, कटरा बाजार , भुमिया बाबा, सोनी नगर, मण्डी मुहल्ला देवी माँ का प्रतिदिन अलग-अलग श्रंगार किया जा रहा है। ग्राम पूंछ में देवी जी विराजमान हैं जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में सच्चे भाव एवं मन से अर्जी लगाता है माॅं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। वही थाना पूछ अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में पूछ हल्का इन चार दलवीर सिंह, महेश, नीरज, अंकुर, आजीत, अभिषेक, बृजेश फौजी, सत्यदेव पाठक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

Share.