फ़ूड पोईजीनिग का मामला आया सामने, लोगो का आरोप त्रयोदशी भोज खाने के बाद सैकडों की बिगड़ी हालत….

पूँछ झाँसी कस्बा के समीपस्त ग्राम बरोदा से फ़ूड पोईजीनिग का मामला प्रकाश में आया है जिसमे गांव के सभी उम्र के लोग वीमार हो गए तो वही भोज में खाना खाने के लिए आये चित परिचित व्यवहारी व रिश्तेदार भी बीमार हो गए है जो कि कस्बा के निजी अस्पतालों में बीमारी का उपचार जारी है साथ ही कुछ लोग समथर एवं कुछ लोग झाँसी के लिए रिफर हुए है बताते चले कि कस्बे के समीपस्त गांव में 27 अक्टूबर को एक त्रयोदशी भोज था जिसमे गांव समेत कई स्थानों से लोग सम्मलित होने के लिए आये हुए थे बीमार पड़े लोगो का कहना है कि उसके अगले दिन ही लोगो को दस्त एवं पलटियां एवं फीवर आने लगा 28 तारीख को कुछ कम लेकिन 29 तारीख को गांव में काफी तादात में लोग बीमार पड़ गए बीमारों में बच्चे बृद्ध महिलाये एवं युवा सम्मलित है सभी वर्ग वीमार होने के कारण चर्चा का विषय बन गया समाचार लिखे जाने तक मरीजो का आना जाना लगा हुआ था। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में करीब पांच प्रतिशत लोग ही बच सके है। वीमार पड़े लोगो मे बच्चे सहित कई लोग अस्पतालों में भर्ती थे।

Share.