डीएम ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की

■टीबी को हराने के लिए जन सहभागिता एवं जागरूकता जरूरी-डीएम

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयं द्वारा गोद लिये गए 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। बल्कि नियमित रूप से पोषण युक्त भोजन और दवा की कोर्स पूरी करने से इसे हराया जा सकता है। मरीज ठीक होने पश्चात के ठीक होने के पश्चात सामान्य जीवन व्यतीत करता है, जिसका समग्र लाभ संपूर्ण समाज को मिलता है।
जिलाधिकारी ने समाज के अन्य लोगों को भी टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया। देश में टीवी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 रखा गया है। जन सहभागिता एवं जागरूकता से ही टीबी को हराया जा सकता है।

इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों को आगे आना होगा। आज जिन लोगों को जिलाधिकारी ने पोषण पोटली देकर गोद लिया, उन लोगों को समय से दवा खाने की भी नसीहत दी व कहा कि जो मरीज दवा का कोर्स पूरा करते हैं , वे ठीक हो जाते हैं।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार झा, जिला अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी, पी एम डी टी समन्वयक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एस टी एस मांधाता सिंह, सूरज, आदि कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे

Share.