पूंछ थानाध्यक्ष अरुण तिवारी द्वारा मानवीय पहल करने पर सभी बच्चों के खिले चहरे।

■ कस्बा पूंछ में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक।

प्रधान अध्यापक व अध्यापक गणो द्वारा पूंछ पुलिस इस पहल पर की प्रशंसा की गई।

थाना पूंछ परिसर में हो रहे विवेचना कक्ष व आवास की निर्माण कर में लगे मजदूर जो झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं

उनके बच्चे थाना परिसर में भाग दौड़ और खेलते रहते हैं

इस दौरान थानाध्यक्ष श्री अरुण कुमार तिवारी द्वारा बच्चों से मिले

वही बातचीत के दौरान बच्चों की पढ़ाई में रुचि देखने की इस विचारधारा को ध्यान मे यह रखकर कि शिक्षा हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है ज्ञान के बिना हम कुछ भी नहीं है और शिक्षा ही हमें दूसरों से अलग करती है शिक्षा प्राप्त करने का मुख्य काम तो सर्वप्रथम किसी स्कूल में अपना नामांकन करना है के आधार पर थानाध्यक्ष अरुण तिवारी महोदय द्वारा मानवीय पहल करते हुए सभी बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल देकर कस्बा पूंछ में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूंछ में उन सभी बच्चों को ले जाकर विद्यालय की प्रधानाध्यापक से अनुरोध कर कुछ बच्चे जिनके नाम इस प्रकार हैं जिगर पुत्र रज्जू उम्र 8 वर्ष चाहत पुत्र रज्जू उम्र 6 वर्ष जीत पुत्र श्री दीपू उम्र 8 वर्ष तमन्ना पुत्री श्री दीपू उम्र 6 वर्ष दीप का पुत्री श्री बबलू उम्र करीब 8 वर्ष को शिक्षण हेतु दाखिला कराया गया जिसमें सभी बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे।

पूंछ पुलिस की इस पहल से विद्यालय में मौजूद प्रधान अध्यापक व अध्यापक गणो द्वारा पूंछ पुलिस की प्रशंसा की गई और

बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी खुशी जाहिर करते हुए पूंछ पुलिस की प्रशंसा की गई।

सब पढ़े सब बड़े की विचारधारा को लेकर थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने क्षेत्र के सभी लोगों का दिल जीता यहाँ प्राथमिक विद्यालय में बच्चों जो कॉपी किताब और पेन वितरण व कुछ नये जरूरतमंद बच्चों का नामांकन करने का सराहनीय कार्य किया है उन्होने एहसास कराया है कि शासन की मंशानुरूप शिक्षा पर सभी का अधिकार है सबको मिलना चाहिए जिसमें हमारा भी फर्ज बनता है कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें बच्चों को शिक्षा मिलने से समाज में क्राइम काम होगा और लोगों में सभ्यता आएगी।

Share.