राम विवाह की कथा सुन आनन्दित हुए श्रोता

बंकूल घाट में चल रहे छह दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ का अंतिम दिन

प्रतापपुर, देवरिया, भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बंकूल घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शिव दरबार प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चल रहे छह दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ के अंतिम दिन गुरुवार को प्रवचन करते हुए जाने- माने कथावाचक पंडित घनश्यामानन्द ओझा ने प्रभु श्रीराम के विवाह का बड़ा ही रोचक वर्णन किया।

कथा सुनकर श्रोता आनन्दित हो उठे। कथावाचक ने कहा कि जनकपुर के राजा जनक ने यह घोषणा किया था कि जो भी शिव जी के धनुष को उठा लेगा उसी के साथ मैं अपनी पुत्री सीता का विवाह करूंगा।

यह घोषणा सुनकर देश-विदेश के बड़े-बड़े राजा -महाराजा धनुष यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे। लाख कोशिशें के बाद भी कोई धनुष को हिला तक भी नहीं सका।यह देखकर राजा जनक को अपने घोषणा पर पश्चाताप होने लगा। उन्होंने सोचा कि शायद यह धरती वीरों से खाली है। अंत में अपने गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर राम ने धनुष को उठा लिया। वहीं धनुष उठाते ही वह खंडित भी हो गया। यह देखकर देवता लोग खुशियों से फूलों की वर्षा करने लगे।अब सभी जनकपुर वासी खुशियों से झूम उठे। वहीं सीता ने राम के गले में जयमाला डाल दी।इस प्रकार धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। कथावाचक ने जब अपना विवाह गीत-प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे।

 मुख्य रूप से रामेश्वर सिंह, अनिल सिंह,रविन्द्र सिंह, बलिंद्र सिंह, रामेन्द्र सिंह,चन्दन कुशवाहा, कुंदन सिंह, दिवाकर यादव,नागेंद्र सिंह, झब्बूलाल शर्मा,राहुल यादव,विश्वनाथ प्रताप सिंह,रामचीज कुशवाहा, सुदामा कुशवाहा, विंध्याचल पासवान, अनिल विश्वकर्मा,सुरेन्द्र सिंह, दयाराम सिंह, बलिराम सिंह, रामेश्वर सिंह, राजेश गुप्ता, जयप्रकाश, अशोक, मदन कुशवाहा,नन्हे सिंह, हिमांशु सिंह, रवि सिंह, अंशु सिंह,गोलू सिंह, अभिषेक यादव, धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, धर्मेंद्र शर्मा, सुजीत यादव, अभिषेक यादव, रंजन यादव,अभय शर्मा, केशवकांत शर्मा, राहुल शर्मा, दीपक यादव,संदीप शर्मा, मुकेश शर्मा,मुन्ना शर्मा, संजीत सिंह, निकेश यादव, आयुष शर्मा, रजनीश शर्मा, विपिन शाह, विक्की शर्मा, आकाश शर्मा,संजीव शर्मा,बंटी शर्मा, पीयूष शर्मा, महेंद्र सिंह, आलम, अजहरुद्दीन, नूर आलम, शहाबुद्दीन,रवि यादव, पवन यादव, अजय यादव, सोनू यादव, गोलू यादव, बिट्टू यादव, अमरजीत यादव, अंकित यादव, द्रविड़ यादव,प्रमोद यादव, विशाल यादव, अभिषेक यादव, पंकज यादव, जितेंद्र यादव, विनोद शर्मा,संजीव यादव, रिशु यादव,उपेंद्र पासवान, आलोक सिंह, रोहित सिंह,रोमी सिंह, अमरेंद्र प्रजापति, विपिन सिंह,दीपक प्रजापति,गोलू शर्मा, संदीप प्रजापति, मुन्ना सिंह, बृजमोहन सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, रणजीत सिंह, गोलू सिंह,अतुल सिंह,नीरज पटेल, दिनेश पटेल, प्रकाश प्रजापति,आकाश प्रजापति,कृष्णा प्रजापति, संजय सिंह, रितेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, शशि सिंह, बबिता देवी, सरिता देवी,मंजू, आशा देवी,कमलावती देवी,रिंकी, कुसुम, प्रेमलता, इशरावती,कुसुम देवी,ममता, अंजू, गुड़िया, मनीषा, धर्मशीला देवी,नैन, तारामती, ललिता देवी,रूबी देवी,सबिता,अंजना सिंह, पूनम, अनिता, रूबी, दीपमाला, अनामिका, राधिका, प्रतिमा, जनक नन्दिनी, अमलावती, गीता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

Share.