थाना पूंछ परिसर में आज होली व रमजान महीने को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने ग्राम प्रधानों से होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर की चर्चा।

थाना पूंछ। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को होली व रमजान के महीने को लेकर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह ने बैठक में आये ग्राम प्रधानों से होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर चर्चा किया।

प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने सभी लोगो से अपील किया कि होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाए।रमजान का महीना भी शुरू हो चुका है।

प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने कड़े शब्दों में कहा कि माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे तो उसकी सूचना तत्काल थाने में दें।

      बैठक में

■उप०नि अनुज यादव

■उ०नि०दलबीर सिंह ,

■उ०नि० सर्वेश कुमार,

■उ०नि० भंवर सिंह

■उ०नि० मानेन्द सिंह

■उ०नि० दिलीप पांडेय,

उ०नि०राजेश कुमार नागर,

लाखन सिंह प्रधान पूंछ, बलवान सिंह प्रधान ढेंरी ढेंरा, जयदेव पाल प्रधान सेसा,अमर सिंह प्रधान सेरसा, राम राजा राजपूत पूर्व प्रधान सिकन्दरा, दीपक तिवारी किसान युवा मोर्चा अध्यक्ष पूंछ, अतर सिंह प्रधान सिकन्दरा,नोसे खां पूर्व प्रधान ढेंरी, तिलक सिंह वावई , राघवेन्द्र सिंह मंडोरा,जग पाल खरैला, हरिश्चन्द्र यादव काशीपुरा, चन्द्र पाल ढेरी,इत्यादि मौजूद रहे।

Share.