कम मतदान वाले बूथों पर चलेगा विशेष अभियान:डीएम

■डीएम एवं एसपी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बूथों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जिला प्रशासन सभी बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा पांडेय पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर एक बूथ है, जहां 962 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने गत चुनाव में मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। बताया गया कि अधिकांश मतदाता मुम्बई और गुजरात रहते है, जिसकी वजह से गत लोकसभा चुनाव में 50% मतदान ही हो सका था। जिस पर डीएम ने गांव के प्रधान मंजेश को सभी लोगों को पाती लिखकर बुलाने का दायित्व सौंपा।

डीएम ने ग्रामवासियों को लोकतंत्र के पर्व में बढचढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव के युवा बुलावा टोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय हाई स्कूल सवना लक्ष्मण का निरीक्षण किया।

यहां डीएम ने गत चुनाव के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम एवं एसपी ने बखरा इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय डमर भिस्वां, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवर बखरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुर, बखरा इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय सवना परशुराम सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया।

डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर संकेतक लगाने, मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता, रैंप, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल, मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, तहसीलदार कृष्णकांत मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share.