निर्वाचन संबन्धी कार्यदायित्व में लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी को फटकार

■जिलाधिकारी ने किया एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय लार में गंभीर खामियां मिली जिस पर उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश दिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्यदायित्वों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कार्मिक कोताही बरतेगा तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी कराई जाएगी।

जिलाधिकारी आज देर शाम मतदान केंद्र कंपोजिट स्कूल लार का निरीक्षण करने पहुंचे।
उक्त मतदान केंद्र पर छह बूथ बनाए गए हैं। किंतु निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं नदारद मिली।
मानक के अनुसार बूथ रैंप से नहीं जुड़े थे। मतदान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं पंखा नहीं था तथा स्कूल की फर्श भी टूटी मिली। जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने इस संबन्ध में कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरभद्र मणि पाठक से जानकारी मांगी तो वे समुचित उत्तर नहीं दे सके तथा जिलाधिकारी को गलत सूचनाएं दी। जिस पर डीएम ने बीएसए को प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।
डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह को भी कड़ी फटकार लगाई और उन्हें सात दिन के भीतर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित मतदान केंद्रों से संबंधित सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और सभी मतदान केंद्रों पर रैंप स्वच्छ शौचालय प्रकाश व्यवस्था चार्जिंग पॉइंट पंखा पेयजल सुविधा छायादार स्थल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने आज मॉडल प्राथमिक विद्यालय इचौना बाजार कन्या कंपोजिट विद्यालय हरैया लाला कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौलीराज बीएन इंटर कॉलेज उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर लार प्राथमिक विद्यालय बौली कन्या प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती लार उच्च प्राथमिक विद्यालय भुड़सरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतपार अमेठिया सहित एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम सलेमपुर गिरीश झा बीडीओ आनंद प्रकाश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share.