!!!! बनारस कोठी मामला !!!!

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फाजिल अहमद पहुंचे वाराणसी

■ साथ ही की पीड़ित से मुलाकात और कहा पीडित का करूंगा भरपूर सहयोग॥

रिपोर्ट: रोहित सेठ (वाराणसी)

जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फाजिल अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का यह मामला मुसलमान से ज्यादा भ्रष्टाचार से जुड़ा है,

न्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष लगातार पत्रकार बंधुओं से ध्वंस्तीकरण के पहले चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि मुझसे लगातार पैसे की मांग की जा रही है और मैं देता भी था लेकिन एक सीमा के बाहर मेरी स्थिति खराब हो गई और पैसे देने में मैं असमर्थ हुआ तो जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी।

पीड़ित पक्ष के इस बयान से यह प्रमाणित तब हुआ जब एक जिला स्तर के अधिकारी ने अपने सिर से होटल मालिक के पेट पर प्रहार किया उसके बावजूद बगल में खड़े सिपाही की लाठी छीनकर पैर को मार कर तोड़ दिया,

उसने यह कार्रवाई गुस्से में की है क्योंकि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कोई भी कार्य करता है उसे निजी तौर पर किसी के साथ मारपीट गाली गलौज हाथा पाई करने का कोई भी अधिकार नहीं है,जबकि किसी भी संपत्ति को वैध और अवैध करार देना अदालत का कार्य है।अदालत की आदेश प्रति के बाद भी कोई अधिकारी यह कार्य कर सकता है लेकिन मारपीट गाली गलौज नहीं। जबकि इस प्रकरण में अदालत का कोई भी फैसला पीड़ित पक्ष को नहीं दिया गया और नहीं पीड़ित पक्ष को अदालत में जाने का समय दिया गया 

विशेष सूत्रों से ये ज्ञात है कि बनारस के 1800 होटल प्रशासन की लिस्ट में है,जिसके ऊपर छोटी-मोटी कार्रवाई की जा चुकी है,बनारस एक धार्मिक नगरी है दूर देश से लोग यहां आते हैं और उन्हें अच्छी सुविधा देना यहां के नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों का कर्तव्य है और इसी का फायदा उठाकर होटल मालिकों से  दबाव बनाया जाता है । वाराणसी देश के प्रधानमंत्री ज़ी का संसदीय क्षेत्र है  वाराणसी विश्व प्रसिद्ध शहर है ।

मैं दिल्ली जाने के उपरांत प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में पूरे प्रकरण को लिखित प्रस्तुत करूंगा और मै इंडिया गठबंधन के साथियों एवं समस्त काशी वासियों से यह अपील करता हूं कि इस प्रीत परिवार के साथ खड़े रहे और इन्हें न्याय दिलाए,कहीं ऐसा ना हो कि इसके शिकार आप में से कोई हो।

Share.