चिरगांव नगर मे सरोवर में अनोखे तरीके से सजी मां की झांकी……

रिर्पोट अनुराग तिवारी पत्रकार

चिरगांव नगर के इतिहास में पहली बार माता रानी की मूर्ती को पानी के उपर बडी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पंडाल लगाकर मूर्ती को रखा गय।

आप को बता दें चिरगांव नगर मे एक चोपड़ा है जहा जल भरा रहता है बहा पर मां के भक्तो ने मुहल्ले बासियो के सहयोग से एक अनोखे अंदाज में माता रानी को ब्रजमान किया
इसके साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया प्रशासन के साथ साथ कमेटी के लोग पूरा सुरक्षा घेरा बना कर देख भाल कर रहे हैं यहां माता रानी को देखने चिरगांव नगर के साथ साथ आस पास के गांव के लोग भी मां के भव्य रूप के दर्शन करने यहां आ रहे हैं।

Share.