मिनी फायर ब्रिगेट अब गांव के गली और कस्बो में बुझाएगी आग

उत्तर प्रदेश सरकार के सरहनीय पहल अब गांव व कस्बो में होने वाले आगजनी को काबू करेगी, दुर्गा पूजा पंडालों के सुरक्षा मे मिनी फायर ब्रिगेट एलर्ट रहेगी।

किसी प्रकार के आगजनी में बुझाने के लिए सबसे पहले जाएगी। जिससे आम जनता को बहुत राहत मिल सकेगा, भीड़ भाड़ व जाम को लेकर बड़ी गाड़ियां पहुंचने में देर हो जाती थी, जिसके वजह से गाड़ी पहुंचने में समय लग जाता रहा है। जिसको लेकर नई पहल सामने आया, प्रत्येक थाना क्षेत्र में बुलेट फायर वाहन उपलब्ध होगी बाजार में मिनी फायर ब्रिगेड बाजार में सकरी गली में भी आग पर काबू पाया जा सकेगां इसकी पानी फेकने क्षमता 60 फीट ऊंचाई तक है, पानी पहुंचाने की क्षमता है।
मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ सहजनवां में फायर पुलिस स्टेशन पर यह फायर मोबाइल बाइक उपलब्ध है।

फायर स्टेशन से दोनों कांस्टेबल लोग पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा मिनी फायर ब्रिगेट बाइक द्वारा की गई।

 

Share.