असहाय जनो को कम्बल वितरित किये विश्वेन्द्र सिंह ने

मोठ झासी मोठ तहसील के ग्राम लोहागढ मे विधान परिषद के सभापति कुं मानवेन्द्र सिंह जी के अति नजदीकी विश्वेन्द्र सिंह उर्फ आकाश भैया ने शिव मन्दिर पर भजन कीर्तन और खिचडी भोज कराया
साथ ही असहाय और गरीब जनो को कम्बल वितरण किये
वही कस्बा समथर मे विश्व हिन्दू परिषद व जय बाबा महाकाल के संयुक्त तत्वावधान मे खिचडी भोज का आयोजन किया गया

Share.