सूचना विभाग की 15 दिवसीय प्रदर्शनी का सदर सांसद ने किया अवलोकन
देवरिया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, New India @ 2047 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं/परियोजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
इस प्रदर्शनी का अवलोकन सदर सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय ने सदर सांसद का बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
अवलोकन के दौरान पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया, डीएलएस विद्यालय के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रदर्शनी से योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, नमो प्रदर्शनी संयोजक पवन कुमार मिश्रा ने संचालन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से छात्रों को सिख लेकर देश सेवा के लिए संकल्पित होना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, वीरेंद्र पाठक, प्रभुनाथ पाण्डेय, विजेंद्र चौहान, राहुल मणि, सुमन्त चतूर्वेदी, दिव्यांशु श्रीवास्तव सहित सूचना विभाग से सोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार मिश्र, व्यास मुनि उपस्थित रहे।