एरच के ऐतिहासिक रावण वध में उमड़ा जनसैलाब बुराई पर अच्छाई की जीत का संगम

एरच, झांसी भक्त प्रह्लाद की नगरी एरच में ऐतिहासिक रावण वध महोत्सव में इस साल लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा।
राम-रावण युद्ध के मंचन के साथ “जय श्रीराम” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।

मुख्य अतिथि विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि एरच के रावण वध और होली महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने नरसिंह मंदिर, भक्त प्रह्लाद मूर्ति स्थापना और मडिया महादेव घाट निर्माण की घोषणा भी की।

सैकड़ों झांकियों और चार सौ से अधिक कलाकारों ने नगर की सड़कों पर अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. आर.पी. निरंजन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रावण वध से पहले मां काली और राम दरबार की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

संवाददाता पंडित विवेक तिवारी

Share.