आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदखास ने किया कायाकल्प मूल्यांकन में टॉप

रिपोर्ट अनुराग तिवारी पत्रकार

झांसी जिले के ब्लॉक चिरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम नन्दखाश में बने आरोग्य मंदिर नंदखास ने झांसी जिले में कायाकल्प मूल्यांकन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यहां पर तैनात सी एच ओ डॉक्टर अंजली सिंह के नेतृत्व मे नंदखास हेल्थ एंड बेलेंस सेंटर को टॉप स्थान प्राप्त हुआ है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एम ओ झांसी ने डॉक्टर अंजली सिंह ओर उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है

डॉक्टर अंजली सिंह ने बताया की यह सफलता पूरे स्टाफ के सहयोग ओर समुदाय के समर्थन से संभव हुई है अंजली सिंह से अन्य केंद्रों को अच्छा , सफल बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

Share.