गरौठा (झांसी)। आभा सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा का स्थानांतरण हो जाने के पश्चात आज प्रज्ञा पाठक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा का कार्यभार संभालते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है

अवैध कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा उनका स्थान सलाखों के पीछे होगा थाना दिवस तथा तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करना एवं आमजन को सही दिशा में निर्देशित कर उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए हमारी ओर से पूरा प्रयास रहेगा अगर किसी की समस्या का समाधान थाना स्तर पर नहीं हो पा रहा है तो वह हमारे पास आकर अपनी समस्या बता सकता है! गरौठा क्षेत्र अन्य जिलों के बॉर्डर से घिरा हुआ है इसलिए बॉर्डर पर गहन निगरानी रखी जाएगी तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की ट्रैकिंग की जाएगी !अवैध खनन, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों एवं खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी!

Share.