पूँछ ग्रामपंचायत सेसा में पंचायती राज विभाग लखनऊ व आर यूनिसेफ संस्था के द्वारा बैठक हुयी संपन्न।

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

झाँसी पूँछ ग्रामपंचायत सेसा में आज पंचायती राज विभाग लखनऊ व आर यूनिसेफ संस्था के द्वारा बैठक कर सतत विकास के 17 लक्ष्यों को नो विषयो में श्रेणीगत किया गया। वही बताया कि इन विषयों को पंचायत स्तर पर लागू किया जाना है इसकी प्रगति के मूल्यांकन हेतु सूचकांकों का परीक्षण क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेसा में किया गया जिसमें स्वक्ष जल, हराभरा गांव, किसान सम्मान निधि, केसीसी, उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के बारे में ग्राम में खाद्य गड्ढे, कूड़ादान, सामुदायिक शौचालय, आदि के बारे में सबाल जबाब किये साथ ही ग्राम में कच्ची पक्की सडक़ के बारे में जानकारी दी साथ ही इन विषयों को पंचायती स्तर पर लागू किया जाना है ।

इस दौरान मुख्य रूप से कुशल मौर्या यूनिसेफ प्रतिनिधि,मनीष कुमार सिंह

विवेक गंगवार सलाहकार, ग्राम सचिब शशिकांत सिंह, ग्राम प्रधान जयदेव पाल, रामनरेश यादव प्रधान प्रतिनिधि खरैला, विकास अग्रवाल, रिंकू महाराज सेसा,रमेश कुमार रोजगार सेवक, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Share.