74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

देवरिया ,भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बखरी बाजार मे स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार के प्रांगण में बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गाय।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनका पूजन किया गया, तदोपरांत झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व अध्यक्षता बखरी बाज़ार के पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह कुशवाहा रहे। झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।

इसके बाद विद्यालय परिवार की तरफ से आए हुए सभी अतिथियों गणो का माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और मनमोहक प्रस्तुति पेश की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मकसूद अली खान ने किया।
सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर बखरी गांव के युवा प्रधान घनश्याम कुशवाहा, विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष तिवारी, के साथ ही विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश्वर कुमार यादव, ध्रुव जी गुप्ता, रामनरेश सिंह, असगर अली, राम प्रकाश द्विवेदी, हंस नाथ तिवारी ,मोहम्मद अमीन अंसारी, ज्ञानेंद्र पांडे ,अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित सिंह योगेंद्र यादव, अभयानंद दुबे, हरि गोविंद शुक्ला, रविता, नीतू ,प्रधान लिपिक कैलाश सिंह कुशवाहा, लिपिक शेख मोहम्मद, योगेश कुमार ,सतवंत सिंह,अनिल तिवारी,अमरजीत के साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share.