lterEgo Device: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में टेक्नोलॉजी हर दिन विकसित हो रही है. क्या हो अगर आपको एक ऐसा डिवाइस मिल जाए, जिसे पहनने मात्र से आप अपने दिमाग से चीजों को कंट्रोल कर पाएं. ऐसा ही एक डिवाइस दिल्ली के अर्नव कपूर ने बनाया है. इस डिवाइस की मदद से आप मशीनों से बातचीत भी कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी हर गुजरते दिन के साथ विकसित हो रही है. हम कई बार सोचते हैं कि कोई ऐसी टेक्नोलॉजी होती, जो सिर्फ सोचने से हमारे काम कर देती है. दिल्ली के अर्नव कपूर ने ऐसा एक डिवाइस विकसित किया है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट अर्नव ने इस डिवाइस को तैयार किया है, जिसे AlterEgo नाम दिया गया है l

Share.