कामरेड रामलोचन भगत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बंगरुआ ब्रांच कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कामरेड रामलोचन भगत के निवास पर जयराम कुशवाहा की अध्यक्षता एवम चन्द्रभान सिंह के संचालन में आज संपन्न हुआ।

सर्व प्रथम कामरेड के चित्र पर श्रीकिसून भगत एवम रामनछत्र पहलवान द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात माकपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव भाकपा माले जिला मंत्री श्रीराम कुशवाहा राज्य कमेटी सदस्य सतीश कुमार साधुसरण जयप्रकाश कुशवाहा नथुनी कुशवाहा छोटेलाल कुशवाहा रमाकांत जयराम कुशवाहा बैरिस्टर कबिलास रघुनाथ पूनम यादव रामजी चन्द्रभान यादव गंगा यादव बृजानंद संजय केशव सिंह प्रेमचन्द यादव राजवंशी रामकुंवर राजेश बाबुनंद सहाबुद्दीन रियासुदीन सहित सैंकड़ों लोगों के साथ रामलोचन की पत्नि तिलकदेई देवी और उनके परिवार की सभी महिलाएं व बच्चे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए और उनके शोक में दो मिनट मौन धारण कर याद किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने उनके निधन वामपंथी जनवादी आन्दोलन के लिए अपुरिणीय क्षति बताया। विगत 11अक्टूबर को लोकतन्त्र बचाओ संविधान बचाओ , महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार महिलाओं की सुरक्षा पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, जातिय जनगणना, सामाजिक न्याय, फसलों की एमएसपी आदि मुद्दों पर प्रदेश व्यापी आह्वान पर लखनऊ के ईको गार्डेन पार्क में आयोजित रैली में शामिल होने गए कामरेड रामलोचन भगत की शहादत हो गई थी उनके स्मृति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। सभा में उपस्थित लोगों ने कामरेड रामलोचन भगत के संघर्षों को याद करते हुए उसे जारी रखने तथा प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्य तिथि आयोजित करने का संकल्प लिया। संकल्प सभा में शामिल सभी ने रामलोचन अमर रहें, और वामपंथीएकता जिन्दाबाद के नारे के साथ सभा का समापन किश्त गया। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री माकपा देवरिया।

Share.