आदर्श प्रिय श्रीवास्तव को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल

रिपोर्ट  :पंकज यादव  focusnews24x7

■■■■■■■■■■

सलेमपुर (देवरिया)। हाई कोर्ट इलाहाबाद से पांच बार बेल खारिज होने के बाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले ग्राम अहिरौली लाला निवासी आदर्श प्रिय श्रीवास्तव को आखिर सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई।
ज्ञात हो विगत कुछ वर्ष पूर्व सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अहिरौली लाला निवासी आदर्श प्रिय श्रीवास्तव के घर पर जमीन सम्बंधित विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों की भीड़ ने हमला बोला दिया था जिसके उपरांत हमलावरों की भीड़ होने के कारण हमले में ही भीड़ में से कहीं से गोली चलने के कारण दो हमलावर मौके पर ही मारे गए थे। शेष भागने में सफल रहे। जिसके उपरांत आदर्श प्रिय श्रीवास्तव पर एससी/एसटी एक्ट लगाकर उसे तो 12वीं के छात्र रहे के घर पर हमला किया गया। आदर्श श्रीवास्तव के विरुद्ध स्वयं को पीड़ित दिखाकर एससी एसटी एक्ट सहित हत्या की धाराओं में मुकदमा कम करवा दिया गया था। इस प्रकरण में हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा पांच बार बेल खारिज किए जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। तत्पश्चात 30 सितंबर 22 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदर्श श्रीवास्तव के पक्ष में बेल अर्जी को मंजूर कर लिया गया। जिसके उपरांत चित्रगुप्त महासभा देवरिया एवं नगर के सैकड़ों गण मान्य लोगों द्वारा एससी एसटी एक्ट पीड़ित के हौसला बनाए रखने के लिये सम्मान समारोह आयोजित कर आदर्श श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया।

Share.