आखिर गुरसरांय क्षेत्र में किसकी शह पर बिक रही लहंगा ब्रांड अवैध शराब

रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

गुरसरांय(झांसी)। अवैध कारोबारियों द्वारा गुरसरांय थाना अंतर्गत गुरसरांय कस्बे के एरच रोड मण्डी के आगे कुरैठा रोड,मऊ रोड पर गुरसरांय शमशान घाट के पास और बंकापहाड़ी से लेकर समूचे क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री किसके संरक्षण में खुलेआम खूब बिक रही है एक तरफ यूपी सरकार के मुखिया के सख्त फरमान अवैध शराब वालों पर हर कीमत पर कानून का डंडा चलना चाहिए को लेकर सख्त आदेश हैं बाबजूद गुरसरांय थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच 10 फरवरी शुक्रवार को ग्राम बंकापहाड़ी के मिथुन कबूतरा पुत्र विनोद कबूतरा के भाई से लेकर पूरे परिवारजनों को कबूतरा जाति के शराब के अवैध कारोबारी मिथेन पुत्र सुलेन्दर व जितेन्द्र पुत्र सुलेन्दर,मानवती पत्नी सुलेन्दर,सुलेन्दर पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम फरीदा थाना गुरसरांय ने बंकापहाड़ी में पीड़ित मिथुन कबूतरा के घर में घुसकर जबरजस्त मारपीट कर मिथुन के परिवारजनों को मरणासन्न कर दिया। पीड़ित पक्ष मिथुन जब अपने परिवारजनों को लेकर थाना गुरसरांय आया तो उसने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मुझे व मेरे परिवारजनों को घर में घुसकर उक्त लोगों ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया लेकिन मेरी रिपोर्ट मेरे कहे अनुसार न लिखकर पुलिस दबाव में घर के बाहर मारपीट करने का प्रार्थना पत्र लिया गया है। जिसकी सूचना उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर 1076 नंबर पर बताई है डॉक्टरी के लिए हमारे परिवारजनों को गुरसरांय अस्पताल भेजा गया जहां हालत खराब होने पर झांसी रिफर कर दिया है

अवैध शराब बिक्री आपसी जंग कोई बड़े हादसे का कारण न बन जाए ………….?

अवैध शराब कच्ची कबूतरा जाति के लोग पूरे क्षेत्र में खुलेआम बच्चों और महिलाओं द्वारा बिक्री करवाते हैं और गांव गांव बाइक से अवैध शराब बिक्री हेतु सप्लाई होती है इसकी जानकारी ऐसा नहीं कि पुलिस प्रशासन को न हो लेकिन बकायदा माह के शुरुआत हफ्ते में यह कबूतरा जाति के लोग सुविधा शुल्क सम्बन्धित विभागों में पहुंचाते हैं और मामला यहीं नहीं रुकता अधिक सुविधा शुल्क बोली बोलने वाले को अधिक सुविधायें मुहैया कराई जाती हैं और उसका कारण ही आज 10 फरवरी को ग्राम बंकापहाड़ी में फरीदा के कबूतरा जाति के लोगों ने बंकापहाड़ी कबूतरा जाति के मिथुन कबूतरा के परिवारजनों के साथ इतनी बड़ी घटना को सिर्फ और सिर्फ इसलिए इल्जाम दिया कि पूरे क्षेत्र में उसकी कीमत अवैध शराब बिक्री पर बादशाहत बरकरार रहे लेकिन समय रहते प्रशासन नही चेता तो इस अवैध शराब से जहां पीने से कोई घटना घट सकती है तो दूसरी ओर अवैध शराब बिक्री की बादशाहत की चाहत में कोई बड़ा हादसा अप्रिय घटना घट सकती है।

Share.