हए बारे बारिश !!!

 खेत व सड़को के बाद अब लोगो के घरों व सरकारी भवनों में घुसा पानी

■ नालों के आभाव में क्षेत्र में भारी जल भराव

 

रिपोर्ट: विवेक तिवारी पूंछ 

https://focusnews24x7.com

पूँछ झाँसी कस्बा समेत क्षेत्र में बारिश के कारण भारी जल भराव की स्थिति बनी हुई है वारिश में लोग जब अपने घरों से निकले तो सड़को सहित उनके मकान व दुकान के निचले हिस्सो में बारिश के पानी का भराव हो गया था वही कस्बे के पुष्पांजलि विवाह घर सहित जूनियर विद्यालय में जल भराव देखा गया जिससे स्कूली बच्चों तो समस्या से दो चार हो रहे है वही बडेरा रोड पर भरी जल भराव के कारण लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले को उक्त मार्ग जो कि क्षेत्र के केई गांव को जोड़ता है वही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी मुख्य मार्ग है लोगो ने बताया कि कस्बा पूँछ में नालों की व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है आलम यह है कि कस्बे के बस स्टैंड पर भारद्वाज मार्केट पूरी तरह से पानी की चपेट में है दुकानों के अंदर पानी भरा हुआ है वही बस्ती की बात करे तो आवास योजना किसी छलावा से कम नही है गरीब ग्रहणी के कच्चे घर मे पानी भर गया जिससे घर मे रखी गृहस्ती भी पानी की जद में आकर खराब हो गई है सिकन्दरा ग्राम के मबूसा रोड से ही पूरा नाला ध्वस्त है या फिर अतिक्रमण की चपेट में है जिस कारण पानी का यह स्वरूप भी देखने को मिला लोगो ने शासन से कस्बा पूँछ में नालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

 

Share.