अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को भेजी पचास हजार रूपए की सहायता राशि

  • अकोढ़ी बैरागढ़ में विगत दिन बेटी के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सनसनी खेज  घटना  से दुखी था परिवार। 

थाना एट क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी बैरागढ़ में विगत दिन बेटी के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर बरिष्ठ सपा नेताओं के साथ पीड़ित परिवार के घर जायजा लेने और सांत्वना देने पहुंचे थे। पीड़ित परिवार की हालत को देखते हुए जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने घटना के बारे में पूरी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पचास हजार रूपए की नकद सहायता धनराशि पीड़ित परिवार को सौंपने का निर्देश दिया है आज जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर,पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित जमालुद्दीन, मानसिंह पाल, महेंद्र कठेरिया,जीवन प्रताप बाल्मीकि,ज्ञानू निरंजन, प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, कृष्ण गोपाल यादव,वेद प्रकाश यादव, महेश चंद्र शिरोमणि,दीपू त्रिपाठी, उमेश यादव,भूपसिंह श्रीवास, श्याम जी प्रजापति,,दीपू यादव रिंकू जैन,भूरे सिंह यादव, जीवन ,प्रशांत यादव दौनापुर वलवीर कठैरिया, विनोद रावत,लल्ला यादव,शाहिल कठैरिया,रबिंद चौधरी,राजेश कुशवाहा, अमित पटेल प्रदीप सोनी रामसिंह विश्वकर्मा बृजेंद्र पटेल वीरेंद्र दाऊ बलराम विश्वकर्मा श्याम बाबू सिद्धार्थ पटेल आदि दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अकोढ़ी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के समक्ष मृतक ओम प्रकाश की पत्नी अमरवती कुशवाहा को पचास हजार रूपए की सहायता राशि का लिफाफा सौंपकर सांत्वना दी।

जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने मृतक की मां को गले लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार को सांत्वना स्वरूप पचास हजार रूपए सहयोग राशि भेजी है

समाजवादी पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार की साथ खड़ी है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी रामसिंह विश्वकर्मा, मृतक के पिता मंगल सिंह कुशवाहा, भाई रविंद्र कुशवाहा, मृतक के बच्चे प्रिंस 10 बर्ष,हर्ष 12 बर्ष, बेटी अंशिका 17 बर्ष उपस्थित रहे।

Share.