अमेठी हत्याकांड का हुआ खुलासाअमेठी हत्याकांड का हुआ खुलासा एनकाउंटर में आरोपी घायल भेजा जेल 

अमेठी हत्याकांड का हुआ खुलासा एनकाउंटर में आरोपी घायल भेजा जेल

अमेठी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने शुक्रवार की रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
आरोपी चंदन वर्मा को मीडिया के सामने पेश किया।
कहा- चंदन को गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर टोल प्लाजा से STF ने गिरफ्तार किया है
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया था।
इसके बाद एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया था।बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
यह तस्वीर आरोपी चंदन वर्मा की है।

उसका टीचर की पत्नी से डेढ़ से साल से संबंध था। गुरुवार को वह पहली बार टीचर के घर आया था।
आरोपी ने सुनील, उसकी पत्नी और दो बेटियों को गोली मारने के बाद सुसाइड करने की कोशिश की थी।
उसने खुद पर गोली चलाई, लेकिन मिस हो गई। दोबारा डर में गोली नहीं चला सका और भाग निकला।
वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं। चंदन वर्मा ने गुरुवार शाम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
उसने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी।
पुलिस के मुताबिक, टीचर को पत्नी और चंदन के अफेयर का पता चल गया था।
18 अगस्त को यानी 47 दिन पहले टीचर की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में FIR कराई थी।
इसमें चंदन से जान को खतरा बताया था। कहा- परिवार की हत्या होगी तो इसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा।
वारदात के बाद मेडिकल स्टोर संचालक राम मनोहर यादव सबसे पहले मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया- गुरुवार शाम 6.50 बजे का वक्त था। गोली चलने की आवाज आई। फायरिंग की आवाज सुनकर मैं टीचर सुनील के घर की तरफ दौड़ा।
इतने में एक और फायरिंग हुई। मैं डर गया। तुरंत घर से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस तैनात थी, वहां पर पहुंचा।
दरवाजा खोला तो दंग रह गया, सभी खून से लथपथ पड़े थे… उन्होंने बताया- पुलिस को गोली चलने की बात बताई और उनके साथ दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा।
दरवाजा खोला तो मैं दंग रह गया। खून से लथपथ सभी पड़े थे। पति और पत्नी की लाश घर के आंगन में लगे नल के पास थी। 10 कदम की दूरी पर दोनों बेटियों की लाश पड़ी थी

टीचर बनने से पहले पुलिस में थे सुनील टीचर सुनील कुमार (34) रायबरेली में सुदामापुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता राम गोपाल गांव में रहते हैं। टीचर बनने से पहले सुनील पुलिस में थे। 10 दिसंबर, 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी।
12 मार्च, 2021 को उन्हें अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर पनहौना प्राइमरी स्कूल में जॉइनिंग मिली। ​​अमेठी में सुनील अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के घर 3 महीने से किराए पर रह रहे थे।

Share.