महिलाओं का कार्यस्थल पर आन्तरिक परिवाद समीतियों का प्रशिक्षण/जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। 

आज मिशन शक्ति-4.0 के अन्तर्गत महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिक उत्पीड़न(निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अंतर्गत स्थानीय परिवाद समीति एवं आन्तरिक परिवाद समीतियों का प्रशिक्षण/जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रशिक्षक/विशेषज्ञ श्री अमरेन्द्र धर द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी न्यायालय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।

श्री तिवारी के द्वारा कार्यक्रम संचालन के द्वारा बताया गया कि अगर किसी महिला कार्मिक के साथ कार्यालय में किसी भी प्रकार की यौन हिंसा या ऐसा कोई कृत्य जो महिला कर्मी को असहज महसूस हो रहा हों तो उसकी शिकायत पाॅस अधिनियम के अन्र्तगत आन्तरिक परिवाद समीति में शिकायत की जा सकती है।

अधिनियम की धारा 19(बी)के अंतर्गत 1 अवधि के लिये साधारण कारावास जिसे 03 साल तक बढ़ाया जा सकता है तथा जुर्माना या दोनो ही सजा का प्राविधान है। महिलाओं के लिये एक अनुकूल कार्य वातावरण बनाना और यौन उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। शिकायत कर्ता जांच प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय अपनी शिकायत वापस ले सकती है। प्रशिक्षक श्री द्विवेदी के द्वारा धारा 14,15 एवं 21 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। शिकायत कर्ता अपनी शिकायत 30 दिनो के अन्दर शिकायत स्थानीय या परिवाद समीति में कर सकता है तथा अगर शिकायत कर्ता के द्वारा गलत या कूट रचित शिकायत किये जाने पर शिकायत कर्ता के विरूद्व भी कार्यवाही किये जाने का प्राविधान है। श्री विवेकानन्द मिश्र सदस्य बाल कल्याण समीति के द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के कानूनो के बारे मंे जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा कार्य स्थल के बारे में बताया गया कि केन्द्रीय सरकार/संघ राज्य क्षेत्र, राज्य सरकार प्रशासन द्वारा स्थापित स्वामित्वाधीन, नियत्रणाधीन या प्रत्यक्षत या अप्रत्यक्षतः उपलब्ध करायी गयी निधियों द्वारा पूर्णतः या भागतः वित्तपोषित से संम्बधित कार्यलय/जगहो को कार्य स्थल की संज्ञा दिया गया है।
इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयेाजन मेडिकल कालेज में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति भावना सिंह अध्यक्षा आंकाक्षा समीति देवरिया की उपस्थिती में केक काटकर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया तथा बेटियों के सुखद, सुरक्षित एवं सुनहरे भविष्य की कामना किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिये आवांहन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एच0एस0 मिश्रा, श्रीमति नीतू भारती प्रबन्धक, श्रीमति मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक वन स्टाप सेंन्टर, श्री हरीश सिंह एवं श्रीमति मंशा सिंह महिला शक्ति केन्द,्र जिला समन्यवक श्री सैफ खान कनिष्क सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय, श्री सुल्तान अली सिद्धीकी आकाड़ा विश्लेषक, श्री राजेश कुमार यादव सोशल वर्कर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन के कार्मिक उपस्थित रहे।

Share.