*धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव एवं बाल दिवस*

प्रतापपुर, देवरिया,14 नवम्बर, मंगलवार

  • बी0 खण्ड बनकटा के नेहरू इंटरमीडिएट कालेज,फुलवरिया, बंगरुआ, प्रतापपुर, देवरिया के प्रांगण में बाल दिवस व वार्षिक समारोह के शुभ अवसर पर कालेज द्वारा 24 घण्टे अखण्ड संकीर्तन उपरांत छात्र व छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया।जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।श्री उपाध्याय जी कहा कि यह कालेज हर साल बाल दिवस के अवसर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस धूमधाम से मनाता है।ये सराहनीय कार्य है।मैं विद्यायल परिवार को धन्य बाद देता हैं।इस परम्परा को कायम रखे है।विशिष्ट अतिथि अवधेश सिंह ने विज्ञान पर्दशनी के खूब तारीफ की।उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है।इन लोगो का सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर ऐसा लगता है कि बेटियां विश्व विजय के तरफ निकल चली है।इन्हें कोई तूफान रोक नही सकती।संरक्षक बशिष्ठ पांडेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।समारोह का संचालन प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार पांडेय ने किया।विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र व छात्रायें कु0 निधि,ऋतु गुप्ता ,रागिनी शिखा,रंजना, अनामिका,आफरीन, कंचन रेशमा,खातून,लक्की कु0,अंशु,प्रीति,खुशी,तबसुन्न,मुश्कन,अनु,सोनम,अलका,अनुराधा,संध्या,अंजू,नेहा,ने भाग लिया।इस मौके पर व्यास यादव, अनिल सिंह तोमर,मनन राय, भनुचंद्र यादव,मुन्नू पांडेय, बृराज पांडेय,अनिल पांडेय प्रबन्धक,जयप्रकाश यादव,शमशाद अंसारी,राणाप्रताप सिंह,अमर सिंह,राणा यादव,मिथिलेश सिंह,विनय पांडेय, सहित हजारो की सांख्या में छात्राओं छात्र दर्शक उपस्थित रहे।
Share.