सूचना मिलते ही खामपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुटी जांच मे।
देवरिया बरईपार पान्डेय गांव की यह लड़की है जिसकी शादी लक्ष्मण चक भाटपार रानी में हुई है जिसको गला दबाकर मार दिया गया है और बुरी तरह पीटा भी गया है इसके पिता का नाम सादिक अंसारी है
इस लड़की के पति का नाम इमामुद्दीन है लड़के के पिता है लक्ष्मण चक्र के रहने वाले ।
इन लोगों द्वारा इस लड़की की गला दबा करके हत्या कर दी गई लडकी के पक्षकारों ने बताया ।
लड़की के मायके वालों को सूचना मिलते ही खामपार थाने में लड़की पक्ष के ओर से सूचना दी गई। सूचना मिलते ही खामपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।