पुलिस वार्ता में दिया संदेश – पूंछ थानाध्यक्ष ने

■ शांति एवं सद्भाव के साथ मिलजुल कर मनाएं त्यौहार रखें आपसी भाईचारा

पूँछ झाँसी जलविहार गणेश उत्सव बारा वफात नवरात्रि पर्व को लेकर थाना परिसर पूंछ में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय ग्राम प्रधान गणेश उत्सव समितियों के आयोजक सहित गणमान्य लोग शामिल रहे।

बैठक में मौजूद समस्त आयोजकों से थाना अध्यक्ष ने कहा कि आपसी सहमति सौहार्द और शांति के साथ मिलजुल कर अपने-अपने त्यौहार मनाए डीजे आदि पर कोई अश्लील गाना नहीं बजेगा एवं बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी से अपील की कि सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाए एवं शांति बनाए रखें थानाध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि धार्मिक स्थल पर किसी तरह से माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उप निरीक्षक सत्यदेव पाठक, महेश चंद्र ,दलबीर सिंह ,सर्वेश कुमार ,कुलदीप पवार के अलावा वेद वर्मा प्रधान बरोदा बलवान सिंह यादव प्रधान ढेरा जगदीश प्रसाद प्रधान बाबई रामकुमार यादव पूर्व प्रधान पूंछ राम राजा राजपूत सिकन्दरा , पंडित चेतराम तिवारी पूंछ,यगेश यादव पूंछ पंडित दीपक तिवारी पूंछ सत्यपाल पाल प्रधान सेसा ,मौनू बुधौलिया सेसा,राम लखन परदेशी,साबिर खान दयाशंकर साहू पूंछ ,नीरज लखेरा पूंछ, रिंकू महाराज सेसा, नरेंद्र सविता पूंछ,जीतू यादव पूंछ, इदरीश खान मुखिया सेसा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Share.