भाटपार रानी ने ट्राफी अपने नाम किया ।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

  • फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक भाटपार रानी रहे।
  • मुख्य अतिथि पिच पर पहुंचकर खिलाडिओ से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।

भाटपार रानी देवरिया तहसील क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार के प्रांगण में आज सक्सेज क्रिकेट चैलेंज कप बखरी बाजार के तत्वाधान मे भाटपार रानी और भटनी के बीच फाइनल मैच खेला गया।इस मैच मे भटनी की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक भाटपार रानी का खेल आयोजक एवं स्थानीय गणमान्य लोगो द्वारा ढोल नगारे बजवा कर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पिच पर पहुंचकर

खिलाडिओ से परिचय प्राप्त कर कहा कि खेल पूरी ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए खेल में हार जीत का कोई विशेष मायने नहीं रखता है क्योंकि जो आज हारता है उसी की कल जीत होती है। तत्पश्चात खेल का शुभारम्भ कराया।
भटनी की टीम निर्धारित 14 ओवर मे 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भाटपार रानी की टीम 12.3 ओवर मे 1 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विजय कुमार साहनी रहे।
मैच के समापन पर विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह कुशवाहा( प्रबंधक) सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान की।
इस फाइनल मैच के अंपायर जितेंद्र कुशवाहा व संजय पाल रहे। तथा कमेंट्री आदर्श तिवारी, गोलू सिंह व हरिकेश यादव ने बड़ी कुशलता से की।
इस मैच में मुख्य रूप से ब्यास यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, योगेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व प्रधान बखरी, नसीम अहमद बीडीसी, सत्यव्रत कुशवाहा बीडीसी, संजय कुशवाहा बीडीसी, बखरी, रमेश कुशवाहा प्रधान, बसंत गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, इंद्रासन यादव शिक्षक ,नौशाद सिद्दीकी, पंकज, भोलू ,मंटू अंसारी ,अभिषेक, आशिक अंसारी ,सूरज ,श्री राम आदि लोग उपस्थित रहे।

Share.