साढ़े बारह भैया पर लगा बिशाल मेला

पूंछ (झांसी )झांसी जिले की मोठ तहसील में वैसे कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं लेकिन उन मन्दिरो में भी एक मन्दिर है जिसका नाम है साढ़े बारह भैया जहां होती है हजारों की भीड़ आप को बता दें कि साल में हर दशहरे पर लगता है यहां मेला बडेरा रोड पर खेतों में है स्थित साढ़े बारह भैया का प्राचीन मंदिर है जहां पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मन्दिर की महिमा का बखान किया।
मन्दिर के मेला में उपस्थित भगत जी श्री राधाचरण, पुजारी श्री हरि शरणं, मानवेन्द्र यादव पूंछ, पुजारी धर्म मुनि महाराज जी, पुजारी राम लखन दास छोकरा सिद्ध बाबा मंदिर पूंछ आदि लोग मौजूद रहे। वहीं एक मन्दिर सिदबाबा का जहां पर गुप्ता समाज के लोग हवन पूजन दशहरा के अवसर पर जहां कानपुर, झांसी,गुरसराय क्षेत्र से लोग हवन पूजन करने के लिए बड़े भक्ति भाव से आते है

Share.