बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

देवरिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने प्रातः 8: 30 बजे सलेमपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मनिहारी का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक अनुपस्थित मिले।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त अध्यापकों को प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं प्राप्त होने की दशा में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विकासखंड भाटपार रानी स्थित प्राथमिक विद्यालय टीकमपार में कक्षा का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें खराब क्वालिटी के ईंट का प्रयोग हो रहा था । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक को तत्काल ईंटों को वापस करने तथा विकासखंड के जूनियर इंजीनियर की देखरेख में विद्यालय भवन का निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय अहिरौली तिवारी में भी चल रहे निर्माण कार्य का अनुश्रवण किया गया जिसमें ईंटों की क्वालिटी प्रथम दृष्टया ठीक नहीं थी जिसे तत्काल वापस करने एवं अच्छी क्वालिटी की ईंटों का प्रयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विकासखंड के जूनियर इंजीनियर से संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करे।
विकासखंड भाटपार रानी के ब्रह्मचारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नहीं थी ।
संबंधित प्रधानाध्यापक को ग्राम सभा में संपर्क कर बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

Share.