BSA ऑफिस के कर्मचारी की हैं आय से अधिक संपत्ति, जांच को दबा रहा हैं बेसिक शिक्षा विभाग, बीएसए देवरिया बन गई अनजान।
अब पूरा खेल समझिये कि सैलरी के अनुसार कैसे बढ़ा बाबू का सम्राज्य,
एक राज्य कर्मचारी इतने पैसा अपने 24 साल की नौकरी में कहां से लाया क्या यह जांच का विषय है कि नही समझें विस्तर।
■ देवरिया बी.एस.ए. ऑफिस में 24 साल से कार्यरत हैं दिनेश्वर कुमार दीपक पुत्र श्याम देव प्रसाद जिनका (eHRMS कोड: 1060025) यह हैं और बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया का कार्य देखता हैं बाबू।
बी.एस.ए. ऑफिस में तैनात बाबू दिनेश्वर कुमार दीपक के ऊपर दो मुकदमे हैं भी दर्ज है।
● पहला कसया थाना में 222/2024 जिसमें 10 लख रुपए का गमन का और
●दूसरा मुकदमा मारपीट का 134/2024 भी है जोकि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है इन सभी मुकदमों में चार सीट लग चुकी है।
अब पूरा खेल समझिये कि सैलरी के अनुसार कैसे बढ़ा बाबू का सम्राज्य,
■ सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश्वर कुमार दीपक एवं उनकी पत्नी तारा देवी मिलकर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लोन कुल 37 लाख का लेते हैं जिसकी मासिक किस्त 29690 है एवं
■इनके द्वारा अपनी पत्नी एवं अपने बच्चो के एलआईसी पॉलिसी भी कराई गई है जो कि सालाना एक से डेढ़ लाख रुपया जमा की जाती है और
■फोर व्हीलर इन्होंने खरीदा है उसकी भी किस्त मिनिमम ₹5000 महीना भी दी जा रही होगी और
■इनके द्वारा अपने मकान में AC भी लगवाया गया है जिसका मिनिमम बिजली बिल 3000 से 4000 रुपया मासिक आता होगा।
अब इनके दैनिक खर्च भी जोड दी जाए तो मंथली 30000 खर्च है
जोकि एक बाबू का सालाना इनकम 840000 होगा और वह राज्य कर्मचारी साल का 950000 लाख से ऊपर खर्च कर दे रहा है उसके बावजूद भी उसके पास इतने रुपए कहां से आ रहे हैं या जांच का विषय, और भ्रष्टचार पर अंकुश का दावा करने वालो के लिए एक चैलेन्ज।
दिनेश्वर कुमार दीपक अपनी पत्नी तारा देवी के नाम से कुशीनगर एवं देवरिया में संपत्ति इकट्ठा की है!
दिनेश्वर कुमार दीपक अपनी पत्नी तारा देवी के नाम से चार महंगी ज़मीने जिला कुशीनगर तहसील कसया के निम्न आराजी नंबर में 978, 261, 975 में दो ज़मीने खरीदी गई है, और इनमे से एक जमीन आराजी नंबर 978 में कसया कुशीनगर में करोड़ों रुपए से अधिक की लागत से अपनी पत्नी तारा देवी के नाम से तीन मंजिला मकान का निर्माण किया गया है।
दिनेश्वर कुमार दीपक द्वारा अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन जो कमर्शियल है सन 2020 में आराजी नंबर 261 में जो उसे समय भी 70 से 80 लाख रुपए कट्ठा मार्केट रेट था।
दिनेश्वर कुमार दीपक अपनी पत्नी तारा देवी के नाम से 2023 में आराजी नंबर 975 में दो बैनामा करते हैं और बैनामा में कम रुपया दिखाकर जो की आज के डेट में आराजी नंबर 975 भलुई मदारी पट्टी में 40 से 50 लाख पर कट्ठा का रेट है और इस नंबर में दो लोगों से पौने पांच कट्ठा जमीन बैनामा कराया गया है।
दिनेश्वर कुमार दीपक पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड देवरिया खाता संख्या (1507000102475901) 2021-22 में वरुण अबरोल एवं उनके भाई राहुल अबरोल को 25- 9-2021 से 26-05-2022 तक 1960000 रुपए चेक एवं आरटीजीएस के माध्यम से देते हैं।
दिनेश्वर कुमार दीपक द्वारा अपने खाते से शिव वरदानी सिंह उर्फ पवन सिंह के बैंक खाता नंबर (7936000100084918) इतने में सितंबर से दिसंबर 2021 में 950000 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन करता है।
दिनेश्वर कुमार दीपक एवं उनकी पत्नी तारा देवी कसया व्यवसाय लक्ष्मण खेतान को विभिन्न तारीखों को और नगद मिलकर ₹15 लाख 13-08-2022 से 8-10-2023 के बीच में दिया जाता है।
दिनेश्वर कुमार दीपक द्वारा एक व्यक्ति जो राम इकबाल है उनसे अक्टूबर माह में विभिन्न तारीख में ₹1500000 लाख रूपए अपने सैलरी अकाउंट में लेते हैं।
उनकी पत्नी तारा देवी एवं दिनेश्वर कुमार दीपक मिलकर वरुण अबरोल के आराजी नंबर 978 जमीन पर एक बोर्ड लगाया गया है और उस पर भी ₹2910000 देने का इनके द्वारा कहा गया है एक बाबू इतना पैसा लता कहां से है।
एक राज्य कर्मचारी जो बाबू है वह एक फोर व्हीलर भी खरीदा है, एक बुलेट भी खरीदे हैं और एक बजाज डिस्कवर गाड़ी भी रखे हैं।
दिनेश्वर कुमार दीपक पुत्र श्याम देव प्रसाद मूल रूप से देवरिया के निवासी हैं और इनका हाल मुकाम भलुई मदारी पट्टी वार्ड नंबर 26 कसया कुशीनगर है। पति पत्नी मिलकर दूसरों की जमीन भी कब्जा करते हैं और दिनेश्वर कुमार दीपक का जमीन कब्जा और लेनदेन का ऑडियो रिकॉर्ड भी एवं जमीन कब्जा करने का फोटो भी है।
दिनेश्वर कुमार दीपक की पत्नी तारा देवी द्वारा जितने भी बैनामा लिए गए हैं, उन में यह स्पष्ट लिखा है कि वह एक गृहणी है।
तो एक राज्य कर्मचारी इतने पैसा अपने 24 साल की नौकरी में कहां से लाया इसका जांच का विषय है।