चंडीगढ़ सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला

■थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल बहाल

कांस्टेबल कुलविंदर कौर को दोबारा बहाल किया गया

अब चंडीगढ़ से बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है

उन्होंने तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने पर हुई थीं निलंबित

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार अब कुलविंदर की तैनाती बेंगलुरु में की गई है. कुलविंदर कौर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि सीआईएसएफ कांस्टेबल को शुरू में हिरासत में लिया गया था. लेकिन बाद में निलंबित कर दिया गया था. कंगना ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सीआईएसएफ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया

साथ ही यहाँ कुछ अधिकारियों ने बताया कि उन की जांच की कार्यवाही अभी जारी है

Share.