नबोदय विद्यालय की छात्रा की आत्महत्या का मामला गहराया

आज समाजवादी युवजनसभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी मृतक छात्रा गांव भदरबारा बुजुर्ग थाना एरच पहुंच कर छात्रा के परिजनो मिले.
छात्रा के पिता जयहिंद पटेल ब परिजनों से बात की.
विश्व प्रताप सिंह ने पुरे मामले में जांच कराने की माग करते हुए कहा कि छात्रा के आत्म हत्या मामले में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट मे कई खामियां है
छात्रा के आत्महत्या की सूचना परिवार जनों को दिए बैगर ब विना किसी वीडियो व फोटोग्राफी के छात्रा के शव को उतार लेने की घटना से सन्देह बढ़ा है.
ओर स्कूल प्रशासन हॉस्टल वार्डन ब प्रधानाचार्य के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई
हॉस्टल वार्डन ब प्रधानाचार्य को हटाया जाए
तभी निष्पक्ष जांच संभव है
श्री यादव ने कहा सामाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार के साथ है आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ा जाएगा और जबतक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे
चाहे इसके लिए कितना ही बडा आंदोलन क्यू न करना पढ़े.

इस मौके पर जिला सचिव राजा यादव. स्वदेश यादव प्रदेश छात्र सभा. जिला उपाध्यक्ष युवजनसभा सतीश यादव. जिला उपाध्यक्ष रितेश नाहर. जिला सचिव युवजनसभा सोहिल अली राजगढ़.अली. पुष्पेन्द्र पटेल. संजय दुरबार. किशोरी दादी. संजय अहिरवार. रामेंद्र दुबे. ऋषभ जुझारपुरा. रामकुमार टोडी. राज वर्मा. प्रदीप यादव सेना. सोनू अमरोख. संजू कक्का सेना. रिकू यादव पूछ. आशू यादव मड़ोरा. मुकेश यादव पूछ. आदि मौजूद रहें.

Share.

Tehsil Reporter DISTRICT: JHANSI