देवरिया के उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

देवरिया जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय देवरिया द्वारा देवरिया के उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने 20 खिलाडियों को खेल किट बैग शूज एवं पोषक आहार देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हूए कहा कि खेल से अब कैरियर बनाया जा सकता है। ओलम्पिक में मेडल लाने पर सरकार द्वारा डी0एस0पी एवं एस0डी0एम की नौकरी का प्रावधान उ0प्र0 सरकार द्वारा किया जा रहा है।
सम्मानित होने वाले 20 खिलाडियों में संदीप प्रसाद(ताइक्वान्डों)प्रियंका कुमारी (ताइक्वान्डों) शशिशंकर मिश्रा (हैण्डबाल) रिया कन्नौजिया (ताइक्वान्डों) अमर मणि त्रिपाठी (हैण्डबाल) जया पाण्डेय (खो-खो) खुशबु पाण्डेय (खो-खो) भास्कर कुशवाहा(खो-खो) अम्बरेश शर्मा(खो-खो) अनुज कुमार रावत,(शूटिेग) तन्नु वर्मा(ताइक्वान्डों) तुशिका वर्मा (ताइक्वान्डों) क्षमा पाण्डेय (हैण्डबाल) हर्ष कुमार यादव (ताइक्वान्डों) भरत सैनी(ताइक्वान्डों) मिथुन प्रजाप्रति(ताइक्वान्डों) सत्येद यादव, (खो-खो) मनीष गौड़(खो-खो) विशाल कुमार (ताइक्वान्डों) अशु वर्मा (खो-खो)।
इस अवसर पर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष संजय केडिया द्वारा स्मति चिन्ह एवं संजय कानोडिया द्वारा अंग वस्त प्रदान कर स्वागत किया गया जिला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद,ने बूके देकर तथा अब्दुल अहद, दिवाकर मणि त्रिपाठी, शालिनी शर्मा ,अवधेश यादव, गिरीश सिंह, लालू यादव, शकील अहमद विजय कुमार पाल, अशोक सिंह ,विकास मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । डा0 डी0के पाण्डेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहे थे।

Share.